कश्मीर पर मोदी सरकार ने बनाया मंत्री समूह, तैयार करेंगे विकास का ब्लूप्रिंट

 





सूत्रों के मुताबिक, कश्मीर के लिए गठित मंत्री समूह में रविशंकर प्रसाद, थावर चंद गहलोत, डॉ. जितेंद्र सिंह, नरेंद्र तोमर और धर्मेंद्र प्रधान शामिल हैं.






 


केंद्र की मोदी सरकार ने कश्मीर पर मंत्री समूह का गठन किया है. कश्मीर के लिए गठित मंत्री समूह में रविशंकर प्रसाद, थावर चंद गहलोत, डॉ. जितेंद्र सिंह, नरेंद्र तोमर और धर्मेंद्र प्रधान हैं. यह समूह कश्मीर के विकास के लिए केंद्रीय मंत्रालयों की मदद का प्लान तैयार करेगा. इसका फोकस युवाओं के कौशल विकास पर होगा.


सूत्रों के मुताबिक, मंत्री समूह एक ब्लूप्रिंट तैयार करेगा जिसमें हर मंत्रालय के योगदान का जिक्र होगा जो कश्मीर के विकास में अपनी भूमिका अदा कर सकता है. मंत्री समूह 31 अक्टूबर तक अपनी रिपोर्ट दाखिल करेगा. इसी रिपोर्ट के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर के लिए विशेष पैकेज का ऐलान कर सकते हैं. इससे पहले मंत्री समूह दो बार बैठक कर चुका है जिसमें युवाओं के कौशल विकास पर चर्चा की गई है.


जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटे अब तीन हफ्ते से ज्यादा हो गया है. केंद्र सरकार अब राज्य में विकास के नए रास्ते खोलने की तैयारियां कर रही है. धीरे-धीरे घाटी से पाबंदियां हटाई जा रही हैं, इसी के साथ बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में जम्मू-कश्मीर को लेकर विशेष पैकेज का ऐलान किया जा सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए जम्मूकश्मीर को लेकर अपने विज़न को सामने रखा था, अब इसी को ज़मीन पर उतारने का काम हो रहा है.


बुधवार शाम चार बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होनी है. इसी बैठक में सबसे बड़ा एजेंडा जम्मू कश्मीर के लिए स्पेशल पैकेज का ऐलान हो सकता है. बता दें कि अब जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश है, साथ ही जबतक वहां परिसीमन नहीं होता है और नई सरकार नहीं बनती है तब तक केंद्र के जिम्मे ही वहां की सभी व्यवस्थाएं रहेंगी.