महाविद्या योगपीठ चैरिटेबल ट्रस्ट का शिलान्यास करते हुए डॉ. संदीप कटारिया

 


एक लड़की अपनी सहेली से बोली


बहन यह हसबैंड आखिर होता क्या है


सहेली - बहन ये एक विशेष प्रकार का बैंड है


जिसे बेलन से ही बजाया जाता है सबसे खास बात यह है कि इसकी आवाज घर के अंदर तक ही रहती है।


और तो और इतना बजाने के बाद भी यह हँसता ही रहता है


इसीलिए इसे हसबैंड  कहते हैं।


 


लड़की : मैं तुम्हारे प्यार में लुट गई, बदनाम हो गई, बर्बाद हो गई...


लड़का : तो मैं कौन सा तुम्हारे प्यार में IAS  बन गया, समोसे ही तो बेच रहा हूं...


 


पत्नी ने पति से पूछाः आप पफेसबुक पर विदेशी लड़कियों से चैटिंग क्यों करते रहते हो ?


पति ने कहाः तुमको क्या लगता है, भारत के अंतर्राष्ट्रीय संबंध् अकेले मोदीजी की वजह से ही सुधर रहे हैं?


 


शक्की नौकरी


मैं  ऑफिस से लौटकर आया और पड़ोसन भी उसी समय मायके से आई,


दोनों को साथ में सीढ़ी चढ़ते देख कर बीवी बोली : लेने गए थे क्या?


 


इंटरव्यूअर - मैं तुमसे सिर्फ एक ही सवाल पूछूंगा, बताओ जिंदगी में क्या खोया है और क्या पाया है ?


स्मार्ट लड़का - सर जिससे मिठाई बनती है तो खोया है और जो चारपाई में लगा होता है वो पाया है


इंटरव्यूअर बेहोश होते होते बचा


 


टीचर - तुम कल स्कूल क्यों नहीं आये थे ?


लड़का - जी वो, कल मेरे घर में पूजा थी


टीचर - तो परसों क्यों नहीं आये थे ?


लड़का - जी परसों मेरे घर प्रिया थी   


टीचर बेहोश


 


पत्नी सब्जी लेते समय पति से बोली -


पत्नी - 2 किलो मटर ले लूँ ?


पति - ले लो..


पत्नी - मैं तुम्हारी राय नहीं मांग रही हूँ,


पूछ रही हूँ, क्या छील लोगे इतनी ??


पति बेहोश 


 


पति शाम को बहुत उदास होकर घर लौटा


पत्नी - क्या हुआ जी ?


पति - आज हमारे ऑफिस की बिल्डिंग गिर गयी, सारे लोग मर गये।


पत्नी - तो आप कैसे बचे ?


पति-मैं सिगरेट पीने बाहर गया हुआ था ना ?


पत्नी - चलो शुक्र है भगवान का...


थोड़ी देर में ही टीवी पर खबर आने लगी कि सरकार ने सभी मृतकों के परिवार वालों को 1 -1 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है...


पत्नी गुस्से में - ना जाने तुम्हारी ये सिगरेट की आदत कब छूटेगी


पति बेहोश ...


 


पप्पू ट्रक ड्राइवर से बोला - क्या तुम भगत सिंह को जानते हो ?


ड्राइवर - नहीं


पप्पू - क्या तुम सुभाष चन्द्र बोस को जानते हो?


ड्राइवर - नहीं तो...


पप्पू - क्या तुम चन्द्रशेखर आजाद को जानते हो ?


ड्राइवर - नहीं तो...


पप्पू - तो फिर ट्रक के पीछे ये क्यूँ लिखा है - शहीदों को नमन


ड्राइवर - अरे ये तो उन लोगों के लिए लिखा है जो इस ट्रक के नीचे आकर मरे हैं।


पप्पू बेहोश...


 


कुछ पुरुष कंफ्रयूज थे कि महिला दिवस तो होता है लेकिन पुरुष दिवस होता है या नहीं ?


तो उठो महापुरुषों आपका दिवस आ गया है -


1 मई को फ्मजदूर दिवस


खूब धूमधम से मनाना....


 


सुबह सुबह फेरी वाला आवाज लगा रहा था


चाकू-छुरियां तेज करा लो, चाकू छुरियां तेज करा लो


महिला - भइया अक्ल भी तेज करते हो क्या ?


फेरी वाला - हां बहन जी,


अक्ल हो तो ले आइये ...


 


एक लड़की डॉक्टर के पास गयी


लड़की - मैं हमेशा सोती ही रहती हूँ


बहुत ज्यादा नींद आती है


डॉक्टर - मोबाइल कौन सा है आपके पास


लड़की - Nokia 1100 है


डॉक्टर - ओह समझ गया.. मैं एक स्मार्ट फोन लिखे देता हूँ उसमें जिओ का सिम डालकर यूट्यूब , पफेसबुक और व्हाट्सप्प इनस्टॉल कर लेना एकदम आराम हो जायेगा।