PM मोदी से मिलने से पहले ट्रंप ने जताई नाराज़गी!
ओसाका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात होनी है. ये मुलाकात शुक्रवार को होगी, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.







 



 

जापान के ओसाका में जी-20 समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात होने वाली है. इस मीटिंग से पहले ट्रंप ने व्यापार टैरिफ को लेकर भारत के प्रति अपनी नाराज़गी जाहिर की. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत अमेरिकी उत्पादों पर अभी भी लिमिट से ज्यादा टैरिफ लगा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उन्हें उम्मीद है कि पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान टैरिफ पर बात होगी.

ट्रंप ने ट्वीट किया, 'मैं उम्मीद करता हूं कि भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी से टैरिफ को लेकर आगे की बात होगी. भारत ने कई सालों तक अमेरिका के खिलाफ ऊंची दर पर टैरिफ लगाया. अब मौजूदा टैरिफ पर्सेंटेज भी बहुत ज्यादा है. ये नहीं स्वीकार किया जा सकता. भारत को टैरिफ वापस लेना ही होगा.'

कब होगी मोदी-ट्रंप की मुलाकात

बता दें कि ईरान संकट, आतंकवाद के मुद्दों को लेकर गहराए संकट के बीच ओसाका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात होनी है. ये मुलाकात शुक्रवार को होगी, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. ये मुलाकात तब हो रही है जब अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो दो दिवसीय भारत दौरे पर थे. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के अलावा पीएम मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मिलेंगे.

भारत ने लगाया है 50 फीसदी टैरिफ
भारत ने अमेरिकी मोटरसाइकिल हार्ले डेविडसन की बिक्री पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है. इसे लेकर ट्रंप पहले भी ऐतराज जता चुके हैं. ट्रंप ने इसके पहले कहा था, 'भारत ने पहले हार्ले डेविडसन पर 100 फीसदी टैरिफ चार्ज लगाया था. मेरी आपत्ति के बाद इसे 100 से घटाकर 50 परसेंट कर दिया गया. लेकिन, अभी भी ये काफी ज्यादा है और हमें मंजूर नहीं है. हमें इस पर बात करने की जरूरत है.'


इस साल की शुरुआत में भारत ने अमेरिकी बाइक हार्ले डेविडसन पर 100% टैरिफ चार्ज लगाया था. व्हाइट हाउस की असंतुष्टि के बाद इसे घटाकर 50% कर दिया गया. हालांकि, ट्रंप इन बाइक पर जीरो टैरिफ चाहते हैं. ट्रंप ने आगे कहा, 'उन्होंने (मोदी) ने एक फोन कॉल पर 50 परसेंट टैरिफ चार्ज घटा दिया. मैंने कहा ये अभी भी बहुत ज्यादा है. इसके बाद भारत इस पर विचार कर रहा है.'



कारोबारी रिश्ते तोड़ने की दी धमकी
ट्रंप हार्ले डेवि‍डसन बाइक पर भारत की ओर से ज्यादा इंपोर्ट ड्यूटी लगाने का मुद्दा लगातार उठाते रहे हैं. वो भारतीय बाइक्स पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी भी दे चुके हैं. ट्रंप ने कहा कि हम सभी देशों की बात कर हैं. ये रुकना चाहिए नहीं तो हम ऐसे देशों के साथ कारोबार रोक देंगे. ऐसा करना पड़ा तो हमारे लिए बहुत फायदा होगा.

टैरिफ और सब्सिडी खत्म करना लक्ष्य
ट्रंप ने टैरिफ मुक्त जी-7 के लिए अपील की. उन्होंने कहा कि ना तो टैरिफ होना चाहिए ना कोई सब्सिडी. उन्होंने अमेरि‍का फर्स्‍ट पॉलि‍सी पर जोर देते हुआ कहा कि उनका अंति‍म लक्ष्‍य हर तरह के व्‍यापार शुल्‍क को खत्‍म करना है.