बलात्कार के दोषियों को कठोरतम सजा देने के लिए तुरन्त कानून बनाया जाए: डॉ. संदीप कटारिया


हैदराबाद की लेडी डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत व निर्भया कांड ने जो देश को झकझोर कर रख दिया है इतना ही नहीं बिहार में नाबालिग साथ कार में गैंगरेप के बाद उसका वीडियो वायरल करने की घटना का समाचार भी सुर्खियां बना है। समाज, सरकार और यहां तक कि देश  के हर परिवार को शर्मिन्दा करती ऐसी घटनाएं अनगिनत सवाल लिए हैं। सबसे बड़ा सवाल यह कि गिरती नैतिकता और वहषी होते इंसानों के इस दौर में बेटियां आखिर कहां जाएं? घर, दफ्तर, बाजार स्कूल-कॉलेज या खुली सड़क। बेटियों को हर जगह एक अनकहा डर घेरे रहता है। जो कभी भी समय ऐसे दुर्भाग्यपूर्ण हादसे के रूप में सामने आ जाता है व ऐसे अनेकों दुश्कर्मों के कांड देष भर में हो रहे हैं इनकी घोर निंदा करते हुए क्राइम रिफॉर्मर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संदीप कटारिया ने भारत सरकार से मांग की है कि बलात्कार के दोशियों को कठोरतम सजा देने के लिए तुरन्त कानून बनाया जाए। 
नारी सर्वत्र पूज्यन्ते की भावना लुप्त होती जा रही है। इन घृणित कांडों के अपराधी खुले आम घूम रहे हैं। दोशियों को जेल में डालकर खातिर की जाती है। जबकि अन्य देषों में फांसी देने व अन्य सख्त सजा का तुरन्त प्रावधान है। भारत सरकार को जागना चाहिए व संसद से कठोर सजा का कानून बना कर अपने कर्तव्य  का पालन करना चाहिए।  


 


Popular posts