क्राइम रिफॉर्मर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संदीप कटारिया ने बताया कि जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में जो हिंसा हुई उसपर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है मोदी सरकार पर हमलावर रहने वाले ने एक बार जेएनयू हिंसा के बहाने सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अभी नागरिकता संषोधक एक्ट में ही बिजी है, दूसरी ओर छात्र अपने ही देश में सुरक्षित नहीं है।
डॉ. कटारिया ने बताया कि देश की राजधानी दिल्ली में कभी पुलिस यूनिवर्सिटी में घुस जाती है, फायरिंग हो जाती है और नकाबपोष लोग यूनिवर्सिटी में घुसकर छात्रों पर हमला करते हैं ये पूरी तरह से कानून का उल्लंघन है, ये ठीक नहीं है।
डॉ. कटारिया ने बताया कि सरकार के लोग सीएए में व्यस्त हैं, लेकिन देश में छात्र ही सुरक्षित नहीं हैं। गृह मंत्री ने जांच बैठाने की बात की है, लेकिन हमलावर कौन हैं और हिंसा के पीछे क्या कारण है, ये जांचना होगा। पिछले पांच साल से ही जेएनयू को निशाना बनाया जा रहा है। जेएनयू ने हमें नोबेल प्राइज विनर दिए हैं कई ऐसे बड़े स्कॉलर यहां से निकले हैं।
गौरतलब है कि रविवार को जेएनयू में शाम को हिंसा हुई थी, काफी नकाबपोश लोगों ने कैंपस में घुसकर तोड़फोड़ की, इस दौरान कई छात्रों, फैकल्टी पर हमला किया गया। इस हिंसा में 30 से अधिक छात्र घायल हो गए हैं। एबीवीपी और एआइएसए इस हिंसा को लेकर एक दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं।