अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद राहुल बोले- मजा आ रहा है, लड़ाई जारी रहेगी





राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जमानत मिल गई है. मुंबई के शिवड़ी कोर्ट में पेशी के दौरान राहुल ने कहा कि मैं बेकसूर हूं. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राहुल को 15 हजार के बेल बांड पर अग्रिम जमानत दे दी. कांग्रेस के पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ ने राहुल के बेल बांड को भरा.


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जमानत मिल गई है. मुंबई के शिवड़ी कोर्ट में पेशी के दौरान राहुल ने कहा कि मैं बेकसूर हूं. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राहुल को 15 हजार के बेल बांड पर अग्रिम जमानत दे दी. कांग्रेस के पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ ने राहुल के बेल बांड को भरा.


कोर्ट से जमानत मिलने के बाद राहुल गांधी ने इशारों-इशारों में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि उन पर लगातार हमले हो रहे हैं, लेकिन वो हमलों का सामना करते रहेंगे. ये विचारधारा की है, और ये लड़ाई आगे भी जारी रहेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि वो गरीबों, किसानों और मजदूरों के साथ खड़े हैं.


कोर्ट से बाहर आने पर राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “मैंने अपनी बात कोर्ट में कह दी है. विचारधारा की लड़ाई है. मैं गरीबों, किसानों और मजदूरों के साथ खड़ा हूं. आक्रमण हो रहा है और मजा आ रहा है. मैं 10 गुना ताकत से लड़ाई जारी रखूंगा.'