डॉ. संदीप कटारिया ग्लोबल चॉइस अवार्ड से हुए पुरुस्कृत


समाज के विभिन्न विभूतियों का हौंसला अफजाई करने में प्रयासरत आइकोनिक एण्ड इनटरप्रीन्योरसिप नामक संस्था ने गत दिवस प्रदेश के पश्चिम विहार न्यू दिल्ली रेडिसन ब्लू होटल में ग्लोबल चोएस अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामाजिक संस्था क्राइम रिफॉर्मर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संदीप कटारिया को समाजसेवा में अनुकरणीय योगदान के लिए ''ग्लोबल चोएस अवार्ड 2019'' पुरुस्कृत किया गया । यह अवार्ड फिल्म जगत के प्रसिद्ध अभिनेता जैकी श्रॉफ के द्वारा प्रदान किया गया। जिसका नियोजन आइकोनिक एण्ड इन्टरप्रीन्योरषिप से किया गया। जैकी श्रॉफ इस अवार्ड को देते हुए काफी उत्साहित लग रहे थे। उन्होंने बोला कि मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे इन हस्तियों सम्मानित करने का गौरव प्रदान हुआ। जैकी श्रॉफ ने डा. संदीप कटारिया द्वारा समाज के विकास के लिए किए गए कार्यों की सराहना की । साथ ही डा. संदीप कटारिया ने कहा कि  इस प्रकार के पुरूस्कार मिलने से समाजसेवा क्षेत्र में कार्यरत समाजसेवियों की हौंसला अफजाई भी होती हैं। जैकी श्रॉफ ने कहा कि मैं देश के युवाओं से आशा करता हूं कि वह अपने व्यस्त समय में समाज के विकास के लिए भविष्य में  भी तत्पर रहेंगे। साथ ही डा. संदीप कटारिया के गुड़गांव आने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।